76 वे गणतन्त्र दिवस पर ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम में विद्यालय के NCC कैडेट्स द्वारा ब्लॉक में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश सांगवान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

76 वे गणतन्त्र दिवस पर ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम में विद्यालय के NCC कैडेट्स द्वारा ब्लॉक में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश सांगवान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
प्रवेश उत्सव सत्र 2025-26 GMSSSS Badhra में बच्चों का 100% नामांकन हेतु विद्यालय स्टाफ द्वारा अनेक गाँव मे जागरूकता अभियान, नाटक, नुक्कड़सभा की।
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि प्रेम सद्भाव और सामाजिक एकता का त्योहार है। रंगों और खुशियों का यह महान त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लेकर आए, आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश आमंत्रण।
आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने के लिए आपके अपने राजकीय मॉडल संस्कृति व. मा. विद्यालय, बाढड़ा में प्रवेश दिलाएं।
खण्ड संसाधन कक्ष समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आज विद्यालय में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत, कविता गायन,चित्रकला, भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि BRC CUM Principal श्री योगेश सांगवान रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय शर्मा ने की। ... View More
बुनियाद व सुपर 100 के लिए खण्ड स्तर पर awareness campaign का आयोजन GMSSSS Badhra में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि SDM बाढड़ा श्री सुरेश दलाल जी, विशिष्ट अतिथि BEO बाढड़ा श्री जलकरण जी, DSS श्रीमती वीनू शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सतपाल जी प्रवक्ता भूगोल ने की।
खंड स्तर पर आयोजित संपूर्णता अभियान उत्सव में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया । जिसके लिए बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी श्री जलकरण जी ने तथा विद्यालय में प्राचार्य श्री योगेश सांगवान जी व साथी अध्यापकगण ने सम्मानित किया ।
2025 GMSSSS Badhra. All Rights Reserved by VyomApp • Last Updated 28 Mar 2025, 02:04 PM